287 Views
अनिल मिश्र/राँची 20 दिसंबर: झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए कल मंगलवार का दिन मंगल लेकर आया। महेन्द्र सिंह धोनी, इशान किशन, सौरभ तिवारी, शाहबाज नदीम एवं वरुण आरोन के बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की किक्रेट प्रतिभाओं की सूची में तीन और नाम जुड़ गये। इन नामों में बोकारो के कुमार कुशाग्र, गुमला के राॅबिन मिंज एवं राजधानी रांची के सुशांत मिश्रा शामिल हैं। ये तीनों युवा खिलाड़ी आईपीएल के मिनी ऑक्शन में दिल्ली और गुजरात के लिए चुने गए है दुबई में कल मंगलवार को आइपीएल-2024 के लिए मिनी ऑक्शन के दौरान दो टीमों ने झारखंड के तीन खिलाड़ियों को बड़ी बोली लगा कर खरीदा। जिसमें सबसे बड़ी बात है कि राॅबिन मिंज झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं, जिनका चयन आइपीएल के लिए झारखंड के बोकारो से आने वाले कुमार कुशाग्र, गुमला के रहने वाले राॅबिन मिंज और राजधानी राँची में पले बढ़े सुशांत मिश्रा का प्राइस 20लाख रुपये रखा गया था। लेकिन बोकारो के रहने वाले युवा क्रिकेटर कुमार कुशाग्र ने बाजी मारी। झारखंड के लिहाज से दिल्ली कैपिटल ने उनके लिए सबसे अधिक 7.2करोड़ रुपये की बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। वहीं दूसरे स्थान पर बाजी मार कर पहले युवा आदिवासी क्रिकेटर के रुप में शामिल होने वाले राॅबिन मिंज गुजरात टाइटंस के 3.6करोड़ रुपये की बोली पर विकेटकीपर के रुप में चयनित किए गए। जबकि राजधानी रांची के रहने वाले और बांये हाथ के गेंदबाज सुशांत मिश्रा को भी गुजरात टाइटंस ने ही 2.2करोड़ की बोली लगा कर अपनी टीम में शामिल कर लिए। इस बाबत अपने चयन पर इन खिलाड़ियों ने कहा कि हम लोगों को उम्मीद नहीं थी कि इतना प्राइस मिलेगा। टीम के इस उम्मीद पर खरा उतरने का कोशिश करुंगा। साथ ही भविष्य में देश के लिए किक्रेट को और बेहतर बनाने का हरसंभव कोशिश करते रहूंगा।