187 Views
अनिल/रांची
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर केंद्र सरकार के पास बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये का मुद्दा उठाया है।इस बाबत अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए श्री सोरेन ने राज्य की जनता से अपने हक के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री सोरेन ने लिखा है -क्या आपने कभी सोचा है कि किसी भाजपा नेता ने राज्यवासियों का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये क्यों नहीं मांगा? झारखंड ने पिछले तीन लोकसभा चुनावों में 12/14, 12/14, 9/14 भारतीय जनता पार्टी के लोगों को जिताकर संसद में भेजा है।फिर भी उन्होंने हम झारखंडियों का हक क्यों नहीं मांगा?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर यह भी लिखा कि मुझे एक बोगस मामले में जेल में डाला गया। क्योंकि वे मुझे चुप कराना चाहते हैं।वे चाहते हैं कि मैं अपने झारखंड राज्य का हक मांगना छोड़ दूं। वे मुझे वापस जेल डाल देंगे फिर भी मैं मरने दम तक संघर्ष करते हुए अपना राज्य का हक मांगता रहूंगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज झारखंड में उन्होंने केंद्र से लेकर राज्य तक अपनी पूरी शक्ति लगा रखी है। ताकि किसी तरह मुझे रास्ते से हटा सकें और झारखंडियों का हक मार लें।हम न भीख मांग रहे, न किसी अन्य राज्य की तरह विशेष पैकेज, हम तो सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं। इसलिए आज मुझे अपने वीर झारखंडियों का साथ चाहिए। अगर आप आज अपना हक नहीं मांगेगे।तो हमारे बकाया पैसों से दूसरे राज्यों को विशेष पैकेज मिलेगा और आप खाली हाथ रह जायेंगे। आप सब आवाज उठाइए। अपने अधिकारों के लिए खड़े होकर अपना हक केन्द्र के मोदी सरकार से मांगे।झारखंड राज्य का भविष्य आपके हाथों में है।इस तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र से बकाया राशि 1.36 लाख करोड़ रुपये मांगने के लिए राज्य की जनता से अपील की है।अगर आज आप अपना हक नहीं मांगोगे तो हमारे राज्य का बकाया पैसा दूसरे राज्यों को विशेष पैकेज मिल जायेगा। और हम झारखंड वासी हाथ मलते रह जायेंगे। अगर यह पैसा केन्द्र सरकार दे दे तो हम झारखंड की महिलाओं की आय दोगुनी करवा दे।आज झारखंड की आधी आबादी देश में सबसे ज्यादा कुपोषण की शिकार है।