375 Views
अनिल मिश्र/रांची, 11 मार्च: फाल्गुन महीने के बड़ी एकादशी के मौके पर झारखंड प्रदेश के रामगढ़ शहर में निशान यात्रा निकाली गईl शहर के बिजुलिया तालाब रोड से सर्वप्रथम निशान यात्रा निकाली गईl वहीं शहर के गोलपार में स्थित पुरानी मंडप स्थित अन्नपूर्णा मंदिर से भब्य और विशाल निशान यात्रा निकाला गयाl शहर के दो स्थानों से निकल गई निशान यात्रा शहर के नेहरू रोड में स्थित श्री श्याम प्रभु के मंदिर पहुंचकर संपन्न हुईlशहर की बिजुलिया तालाब रोड से 21 निशान बाबा के दरबार में आये वहीं कुज्जू एवं सांडी क्षेत्र से करीब 51 निशान बाबा के दरबार पहुंचेl आज सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग मोर पंख एवं प्रसाद बाबा का भोग लगाकर अपने आप में आनंदित महसूस करते दिखे l
वही सबसे विशाल शोभा यात्रा शहर के गोल पर में मां अन्नपूर्णा मंदिर से निकल गई l यहां मंदिर में राजेश कुमार मोदी एवं मनीष अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ निशान की पूजा अर्चना कियाl इसके बाद यहां से निशान यात्रा आरंभ हुईl यह निशान यात्रा शहर के गोला रोड ,चट्टी बाजार होते हुए नेहरू रोड में श्याम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई l निशान यात्रा में सैकड़ो पुरुष एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर नाचते गाते चल रहे थेl निशान यात्रा में लोगों द्वारा फूलों की होली भी खेलते हुए नजर आए l इस निशान यात्रा को सफल बनाने में कमल बगड़िया,राजेश कुमार मोदी,मनीष अग्रवाल,विजय अग्रवाल, जय अग्रवाल,प्रभात अग्रवाल, श्याम शर्मा, रूपेश सांवरिया,अनूप सांवरिया, भगवान दास मित्तल, ओमप्रकाश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, अनिल गोयल, सुमित अग्रवाल, सुनील मालाकार,सरदार अनमोल सिंह, राकेश रंजन, राहुल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, उज्जवल बरेलिया,आशु अग्रवाल,धरमु अग्रवाल, गोलू अग्रवाल के अलावा कई संस्थाओं ने सहयोग कियाl




















