फॉलो करें

झारखंड प्रदेश में जंगल के बीच बंद घर और एक ट्रक से डेढ़ करोड़ का डोडा(अफीम )जब्त

128 Views
अनिल मिश्र/रांची
झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची के नामकुम की लालखटंगा पंचायत के भुसूर चौक खूंटी रोड स्थित गोविंदपुर जंगल में बंद पड़े घर से  झारखंड पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा जब्त किया है। जिसका अनुमानित मूल्य एक करोड़ रुपए बकाया जा रहा है। जबकि रामगढ़ जिले के मांडु थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर  से एक ट्रक से करीब पचास लाख रुपए के डोडा पकड़ा गया है।
प्राप्त  जानकारी के अनुसार खुफिया विभाग की सूचना के बाद रांची पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है। इस संबंध में बताया जाता है कि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि डीएसपी के नेतृत्व में खरसीदाग़ ओपी पुलिस ने गुरुवार को जंगल स्थित बंद घर में छापामारी की जहां पुलिस को पचास से ज्यादा बोरों में भरकर रखा डोडा (अफीम) मिला।झारखंड पुलिस की यह कार्रवाई कल गुरुवार को देर शाम तक की गई । इस बीच खबर है कि पुलिस ने जो डोडा बरामद किया है, वह क्षेत्र घने जंगल के बीच है। जंगल में तीन से चार घर ही है।  वहीं बरामद डोडा की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है।
जबकि झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 33 रांची- पटना हाइवे से पुलिस ने  कल ही  गुरुवार देर रात एक ट्रक से डोडा चूर्ण की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। इसे पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। इस डोडे की अनुमानित कीमत करीब पचास लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं इस मामले में चालक उप चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।  इस संबंध में पुलिस की कड़ाई से पूछ ताछ के बाद ड्राइवर परमेल सिंह ने बताया कि यह डोडा   झारखंड में लौह नगरी के नाम से  ‌प्रचलित जमशेदपुर से लोड कर  पंजाब के औद्योगिक नगरी लुधियाना ले जाया जा रहा था, इसे ट्रक में केमिकल के बोरियो के साथ छिपाकर ले जाया जा रहा था। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि चालक और उप चालक दोनों लुधियाना के रहनेवाले है। इस मामले में  रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार ने बताया कि यह डोडा पंजाब के लुधियाना ले जाया जा रहा था । वहीं इसमें और कौन-कौन  लोग शामिल है, जिसकी जांच की जा रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल