फॉलो करें

झारखंड में लव जिहाद को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद चितरपुर में  सड़क जाम,सभी दुकानें बंद, डीसी एवं एसपी सहित पुलिस का फ्लैग मार्च 

154 Views
अनिल मिश्र/ रांची –  झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले के रजरप्पा छिन्नमस्तिका भवानी मंदिर जाने के क्रम में चितरपुर प्रखंड व बाजार पड़ता है। यहां भारी संख्या में हिन्दुओं और मुस्लिम समाज के लोग रहा करते हैं।इसी जगह से पिछले कुछ दिनों से एक लड़की गायब है।इस संबंध में परिजनों का कहना है कि दूसरे सम्प्रदाय के लोग इस लड़की को ले जाकर उससे शादी करना चाहते हैं। जबकि लड़की का कहना है कि मैं अपनी स्वेच्छा से केरल घुमने आयी हूं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लव जेहाद है।इसी को लेकर पिछले दो दिनों से यहां जनांदोलन छिड़ा हुआ है।कल गिरीडीह के सांसद और आजसू पार्टी के प्रमुख चन्द्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में लव जिहाद के खिलाफ लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान समाज के लोगों ने मसाल जुलूस भी निकाला। वहीं आज मंगलवार को  लोगों ने  अपनी स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा । इसके साथ ही सड़क जाम भी किया ।इस सड़क जाम की सूचना पाकर  रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौके पर पहुंचकर  आक्रोशित लोगों को दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही लड़की को बहत्तर घंटे के भीतर लाने का भी भरोसा दिलाया। जिसके बाद लोगों ने जाम को हटा लिया है ।इधर रामगढ़ पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला । वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।  दरअसल चितरपुर बाजार के सोनार मुहल्ला से  गत 9 फरवरी को लापता हुई लड़की के भाई ने रजरप्पा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि उसके पिता उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने गए थे। इसी दौरान 9 फरवरी को उनकी बहन घर से गायब हो गई। जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद उसे पता चला कि चितरपुर प्रखंड के दर्जी मोहल्ला निवासी मोहम्मद ग़ालिब उर्फ राजा ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया है ।उसने यह आशंका भी जताई है कि इस अपहरण में मोहम्मद गालिब के सहयोगी फौजी पिता मोहम्मद शौकत और एक अन्य व्यक्ति
 भी शामिल है जिसका नाम उन्हें पता नहीं उसने अर्थात तीन लोगों ने मिलकर उसकी बहन का अपहरण कर लिया है। उसके बाद  ग़ालिब उर्फ राजा  ने उसे केरल ले गया है।  जहां से उसकी बहन को ग़ालिब  केरल से विदेश ले जाकर गलत कार्य करने की आशंका जताई है।वही  इस पूरे मामले को लेकर युवती ने बयान दिया है कि मैं आशा वर्मा पिता श्री ध्रुव प्रसाद ग्राम चितर‌पुर सोनार मुहल्ला थाना – रजरप्पा प्रोजेक्ट जिला – रामगढ़ का स्थायी निवासी हूँ मैं (केरल) में अपने स्वेच्छा से लड़के के साथ गई हूं और शादी की हूं और खुश हूं मैं बालिग हूं। और बहुत जल्द में अपने घर आ रही हूं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल