जमदेशपुर. झारखंड के जमदेशपुर के पास रेल हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल हादसे की शिकार हो गई है. चक्रधरपुर के राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुए इस रेल हादसे में 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. 2 लोगों की मौत हो गई है. ये दुर्घटना सुबह 3:43 बजे घटी.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. ये बोगी पटरी से उतरने के बाद बगल की पटरी पर लगी माल गाड़ी से टकरा गईं. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
हादसे में घायल यात्रियों को रेलवे अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के बाद की जो तस्वीरें सामने आई हैं. उसमें लोग डरे हुए दिख रहे हैं. हावड़ा-मुंबई मेल की बोगियां सुबह पटरी से उतर गईं और बगल में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. ये हादसा कैसे हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रशासन ने बाराबम्बो के पास हुए ट्रेन नंबर 12810 के पटरी उतरने की घटना के लिए हेल्पलाइन नंबर 0651-27-87115 भी जारी किया गया है.
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं. रेलवे के मुताबिक इस हादसे में काफी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी, लेकिन हावड़ा मेल के ड्राइवर को समय रहते हुए इस हादसे का आभाष हो गया और ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से ही किसी यात्री की मौत नहीं हुई है. हेल्पलाइन नंबरटाटानगर: 06572290324 चक्रधरपुर: 06587 238072 राउरकेला: 06612501072, 06612500244 हावड़ा: 9433357920, 03326382217रांची: 0651-27-87115मुंबई: 022-22694040