बीवीसीएल हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती मनाई गई। जिसमें निदेशक
मुख्य यजमान श्री संतोष बजाज एवं श्रीमती रश्मि बजाज को पंडित सिद्धार्थ पांडेय ने यज्ञ हवन विधिविधान से करवाया. उनके साथ सभी अधिकारियों ने भी यज्ञ में आहुति प्रदान की.
शिलचर की सुप्रसिद्ध भजनगायिका उमा बिरजुका, ने भजन संध्या में विभिन्न देवी देवताओं के भजन गाकर श्रोताओं को भक्ति रस की गंगा में डुबो दिया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि
33 स्वामणी सभी प्रकार काजू कतली, चूरमा और बुंदिया की चढाई गयी.
1000 लोगों के बीच प्रसाद वितरण, आसपास के गांवों के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
भजन संध्या के बाद रात में भी प्रसाद वितरण किया गया दोनों समय भक्तों को महाप्रसाद वितरित करने के बाद विभिन्न स्थानों में भी प्रसाद भेजा गया.
श्री अग्रवाल ने बताया कि हम हर धर्म वर्ग के सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में यथाशक्ति सहयोग करते हैं.