नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने निर्धारित 20 ओवर में बावुमा और एडन मारक्रम की पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 14.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। कंगारू टीम की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल मार्श की आतिशी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम किया।
दरअसल, मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही। रीजा हेंड्रिक्स 3 रन पर आउट हुए। इसके बाद रासी वान 6 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। टेम्बा बावुमा ने 17 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उनके अलावा एडम मारक्रम ने 38 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 165 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने 30 गेंदों पर 66 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 चौके शामिल रहे। ट्रैविस हेड 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मिचेल मार्श ने टीम की पारी को संभाला और 39 गेंदों पर 79 रनों की आतिशी पारी खेलकर उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के होश उड़ाए। मिचेल ने नाबाद 79 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202 का रहा। इस तरह कंगारू टीम ने दूसरा टी-20 मैच 14.5 ओवर में जीत लिया। इससे पहले टी-20 मैच में भी मिचेल का बल्ला जमकर गरजा था, जिसमें उन्होंने नाबाद 92 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 111 रन से जीता था। इसके बाद दूसरा टी-20 मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया है। इस तरह कंगारू टीम ने टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है।