65 Views
प्रेरणा भारती 23 मई: तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल के निर्देश पर कल अबकारी विभाग ने तिनसुकिया जिले के टांगना चाय बागान में देशी शराब(चुलाई) के खिलाफ अपनी छापेमारी तेज कर दी है। सुबह चलाए गए एक अभियान में बागान की 28 नम्बर मिलनपुर, 22 नम्बर और 20 नम्बर रंगपुर और 7 नम्बर और 8 नम्बर कुलिबिल लाइनों मे छापेमारी कर देशी शराब चुलाई को नष्ट कर दिया गया। छापेमारी के दौरान करीब 60 लीटर शराब और भारी मात्रा में शराब निर्माण सामग्री को नष्ट कर दिया गया. इस अभियान में तिनसुकिया और काकोपथार सर्कल की अबकारी विभाग टीम ने हिस्सा लिया। आज भी विभिन्न स्थानों पर अपकारी विभाग की छापेमारी जारी है। जिला आयुक्त ने अबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिले के अन्य चाय बागानों व अन्य जगहों पर शराब के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया है।