61 Views
बिश्वनाथ (असम), 28 नवंबर : ट्रेन की चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने आज बताया कि बिश्वनाथ के बरगांग वन रेंज कार्यालय के अंतर्गत बिहाली के बुरैघाट में यह घटना हुई। हाथी काजीरंगा के छठे संयोजन से निकलकर बाहर आया था। यह हादसा उस समय हुआ, जब हाथी रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान डंगी पालो एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से उक्त हाथी की मौत हो गई।