86 Views
गुवाहाटी, 21 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी के उलुबारी स्थित ट्विंकल टोज डांस एकेडमी का वार्षिक समारोह आज आईटीए सेंटर, माछखोवा के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह को देखने के लिए अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों के परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रशिक्षणार्थियों के विभिन्न प्रकार के नृत्य को देख समारोह में उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गये।
उल्लेखनीय है कि समारोह का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी गोविंद राम कर्मचंदानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ज्ञात हो कि ट्विंकल टोज की स्थापना गुवाहाटी में वर्ष 2007 में हुई थी। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर पूनम के निर्देशन में अकादमी में प्रशिक्षु नृत्य की बारिकियां सीख रहे हैं। समारोह के दौरान प्रशिक्षुओं ने मुख्य रूप से कॉन्टेमपरेरी, हिप-हॉप, ब्रोडवे जॉज, एमजे स्टाइल, सेमी क्लासिकल, तमिल फोक, बॉलीवुड मसाला, सालसा आदि प्रकार के नृत्य पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ट्विंकल टोज के प्रशिक्षुओं में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर युवक एवं युवतियां शामिल थीं।