फॉलो करें

डांगरी चाय बागान में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ पिंजरा बंध।

81 Views

दुमदुमा 10 मई : तिनसुकिया जिला के तालाब वन विभाग के अंतर्गत डांगरी चाय बागान में आंतकी का पर्याय बन चुके एक तेंदुए को पिंजरा बंद करने में सफलता मिली है । विगत कई दिनों से तालाब , खोवांग, डांगरी अंचल में लोगों के पालतू पशुओं का शिकार करने वाले व दो लोगों पर हमला करने वाले आंतकी तेंदुए को आखिरकार पिंजरा बंद करने में सफलता मिली है । अंचल के लोगों ने तालाब वन विभाग को सूचना करने पर वन विभाग ने डांगरी चाय बागान के  खेरना के 26 न सेक्सन में एक पिंजरा लगाया जिसमें उक्त तेंदुआ फंस गया ।  पिंजरा बंद तेंदुए को देखने के लिए बागान वासियों का हुजूम उमड़ पड़ा । वन विभाग ने पिंजरे बन्ध तेंदुए को वनांचल में छोड़ दिया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल