प्रे. सं. शिलकुड़ी 7 अप्रैल। शिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग के एमएसडब्लु एवं व्याख्याता डॉ. नीलम प्रसाद यादव को ऑल इंडिया एसोसियेशन ऑफ मेडिकल सोशल वर्क प्रोफेशनल के कार्यवाही सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है । गत बुधवार को महासचिव राघवेंद्र कुमार राय ने डॉ. नीलम प्रसाद यादव को ई-मेल के माध्यम से कार्यवाही सदस्य केे रूप मेें मनोनीत किया। डॉ. नीलम प्रसाद यादव लम्बे समय से शिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुशलतापूर्वक से काम करते आ रहे हैं। इससे पहले वे कछार जिला आपदा प्रबंधन विभाग में आपदा प्रबंधन अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। डा. नीलम प्रसाद यादव असम विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य विभाग में स्वर्ण पदक प्राप्त किये हैं। उन्हें कार्यवाही सदस्य मनोनीत किये जाने पर शिलचर मेडिकल कालेज व अस्पताल के विभागीय अध्यापकों, अधिकारियों , कर्मियों ने बधाई दिये हैं।
फोटोः डॉ. नीलम प्रसाद यादव