फॉलो करें

डिफू में बदमाशों ने लड़की की गोली मारकर हत्या की

154 Views

कार्बी आंगलोंग (असम), 11 जून। डिफू के लमडिंग इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक लड़की की पहचान हुकुरी तिसोपी के रूप में हुई है।घटना के बारे में पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार लड़की का मूल घर डकमका थाना अंतर्गत डेनगांव बिवार में है। लेकिन, एक महीने पहले मृतक तिसोपी सबसे बड़ी और छोटी बहनों की शिक्षा के लिए डिफू के आरलोंगलांग्स में आकर रहने लगी थी। बीती रात अज्ञात हमलावर दीवार तोड़कर उसके घर में घुस आए। उसे नजदीक से गोली मार दी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के संदर्भ में पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल