फॉलो करें

डिब्रुगढ़ के मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल के निचले तल्ले के १४ ( 14 ) कमरों का हुआ आधुनिकरण , आरोग्य फार्मेसी का भी हुआ विधिवत उद्घाटन.. समाजबंधुओं ने की सराहना…

73 Views

डिब्रुगढ़ , ११ जून २०२३ , संदीप अग्रवाल

लगभग 80 सालों से अधिक समय से डिब्रुगढ़ में जन सेवा हेतु समर्पित सामाजिक संस्था श्री विश्वनाथ मारवाड़ी दातव्य औषधालय ने शहर के ज्योति नगर अंचल स्थित संस्था की ही एक यूनिट मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल के निचले तल्ले ( ग्राउंड फ्लोर ) के पुराने कमरों को वर्तमान समय की आवश्यकताओं को देखते हुए नया रूप दिया | संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा अस्पताल के निचले तल्ले पर स्थित कुल 14 पुराने कमरों का आधुनिकरण करवा कर उन्हें बहुत ही अच्छे तरीकों से बनवाया गया है , जो देखने मे काफी मनमोहक है | इसके साथ ही आज अस्पताल परिसर में स्थित ” आरोग्य फार्मेसी ” का भी विधिवत पूजा अर्चना के साथ संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवम समाजसेवी सीए ज्योति प्रसाद कनोई द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत पंडित आमोद चौधरी के सानिध्य में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना से हुई , जिसमे संस्था के वरिष्ठ सदस्यों , कार्यकारिणी सदस्यों , अस्पताल के स्टाफ आदि उपस्थित थे | उसके बाद संस्था के अध्यक्ष राजेन लोहिया , सचिव अनिल पोद्दार के करकमलों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर नवीनीकृत १४ कमरों का उद्घाटन किया गया |
ज्ञात हो कि इससे पहले अगस्त २०२० में भी अस्पताल को नया रूप देते हुए प्रथम तल्ले में स्थित १४ पुराने कमरों का आधुनिकरण करवाया गया था , साथ ही अस्पताल की ” ओटी ” को भी नया रूप दिया गया था , जिसका विधिवत उद्घाटन डिब्रुगढ़ के जिला उपायुक्त पल्लव गोपाल झा ने किया था | आज निचले तल्ले के नवीनीकृत १४ कमरों के शुभ उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नारायण उपाध्याय ने कहा कि यह हमारे लिये सौभाग्य का विषय है कि हमारे डिब्रुगढ़ में श्री विश्वनाथ मारवाड़ी दातव्य औषधालय जैसी संस्था पिछले 80 वर्षों से अधिक समय से अपनी सेवा प्रदान कर रही है , और आज संस्था द्वारा इस अस्पताल के कमरों का नवीनीकरण करवाना वाकई में काबिले तारीफ है , इससे लोगो को इलाज में काफी सुविधा मिलेगी | आजकल रोगियों को अच्छी चिकित्सा के साथ उनकी संतुष्ठि होना बहुत जरूरी है , जो यहां आकर उन्हें मिलती है , आज यह संस्था सेवा भाव से जो कार्य कर रही है , वो वाकई में सराहनीय है , उन्होंने संस्था को अपनी शुभकामनाएं दी | मालूम हो कि
मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल की डायलिसिस यूनिट सहित , एक्सरे मशीन , बल्ड बैंक , लैब आदि का लाभ भी कियाफती मूल्यों पर लोगों को मिल रहा है | आज उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर राजेन लोहिया और अनिल पोद्दार ने भी अपने विचार रखते हुए संस्था के प्रति समाजबंधुओं के सहयोग के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी उनके सहयोग की कामना की | कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधन समिति द्वारा अस्पताल में सेवारत वरिष्ठ चिकित्सकों , नर्सों का भी फुलाम गमछे से सम्मान किया गया |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल