416 Views
डिब्रूगढ़, 28 अक्टुबर 2023, संदीप अग्रवाल
ऊपरी असम की प्राचीन तथा लोकप्रिय दुर्गापूजा समितियों में से एक ” श्री मारवाड़ी दुर्गापूजा समिति ( मारवाड़ी पट्टी) में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दुर्गोत्सव 2023 के दौरान महानवमी के दिन माता भगवती को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया | ज्ञात हो कि पूजा समिति के सदस्य तथा डिब्रूगढ़ के हनुमान सिंघानिया रोड निवासी बजरंग धानुका के परिवार को गत 19 वर्षों से मारवाड़ी पट्टी पूजा में माता को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित करने का अवसर मिल रहा है, और इस वर्ष मारवाड़ी पट्टी पूजा में बजरंग धानुका ने अपनी धर्मपत्नी अल्का धानुका तथा परिवार के साथ माता रानी का यजमान स्वरूप पूजन भी करवाया |
छप्पन भोग की शोभायात्रा उनके हनुमान सिंघानिया रोड स्थित निवास से प्रारंभ होकर गाजे – बाजे के साथ पूजा मंडप पहुंची, वहां माता को भक्तिभाव के साथ प्रसाद अर्पित किया गया एवम उपस्थित सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया | छप्पन भोग शोभायात्रा में जीवंत झांकी में मां दुर्गा के रूप में एक छोटी बच्ची ” द्रुही सहरिया ” ने दुर्गा बनकर सब का मन मोह लिया | ढोल नागड़ों के साथ शोभायात्रा निकली, भक्त अपने हाथों में माता के निशान लेकर आगे चल रहे थे | सभी माता रानी के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर रहे थे | ढोल नगाड़ों पर सभी झूमते नाचते चल रहे थे | काफी संख्या में महिलाओं तथा पुरुषों ने इस छप्पन भोग शोभायात्रा में भाग लिया |