59 Views
डिब्रूगढ़ , 11 जुलाई , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ की धर्मपरायण महिला केसरी देवी शर्मा ( धर्मपत्नी : स्व. शंकरलाल शर्मा ) का स्वर्गवास गत दिनांक 11 जुलाई को हो गया | वो पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थी तथा डिब्रूगढ़ के असम चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्साधीन थी , जहां उन्होंने अंतिम सांस ली | उनके निधन का समाचार सुनते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई और उनके चिर परिचितों , रिश्तेदारों का उनके अंतिम दर्शन हेतु उनके शहर के ज्योति रूपा पथ , सिरिंग छपरी स्थित निवास पर आना जाना शुरू हो गया | स्व. केसरी देवी शर्मा डिब्रूगढ़ के जाने माने पत्रकार सुमन शर्मा ( सहल) की माताजी थी | ज्ञात हो कि सुमन शर्मा पत्रकारिता के साथ साथ डिब्रूगढ़ की विभिन्न धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं | समाज की विभिन्न संस्थाओं ने उनकी माताजी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की | शहर के चौकीडिंगी स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया | वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है | वो मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा के सदस्य अंकित शर्मा की दादी जी थी | स्व. केसरी देवी शर्मा के निधन पर डिब्रूगढ़ प्रेस क्लब , वृहत्तर डिब्रूगढ़ प्रेस क्लब, श्री मारवाड़ी नाट्य समिति, मारवाड़ी सम्मेलन , डिब्रूगढ़ शाखा , श्री मंगलमय सुंदरकांड सत्संग समिति , श्री सुंदरकांड समिति, डिब्रूगढ़ , वनबंधु परिषद , मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ , डिब्रूगढ़ ग्रेटर , डिब्रूगढ़ प्रगति शाखाओं, लुईतपोरिया स्वर्ण शाखा साहित्य सभा, श्री शिव मंदिर परिचालना कमेटी , बाबोसा परिवार, डिब्रूगढ आदि विभिन्न संस्थाओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है |