114 Views
डिब्रूगढ़ , 2 फरवरी , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ के पोलोग्राउंड रोड , ग्राहम बाजार तिनाली के पास नवनिर्मित श्री श्री देवी थान में मारवाड़ी सम्मेलन , डिब्रूगढ़ शाखा ने शुद्ध पेयजल ( अमृतधारा / प्याऊ ) लगवाई | जिसका फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फुकन तथा अमृत जलधारा दाता परिवार के सदस्य वर्तमान नामरूप निवासी समाजसेवी बाबुलाल पांड्या ( जैन ) ने | इस संदर्भ में एक सभा का आयोजन मंदिर के समीप अस्थाई कार्यालय में किया गया | मारवाड़ी सम्मेलन , डिब्रूगढ़ शाखा के शाखाध्यक्ष कैलाश धानुका की अध्यक्षता में आयोजित उक्त सभा में सम्मेलन में वरिष्ठ सदस्य सुरेश बजाज , विश्वनाथ गाड़ोदिया, मुख्य अतिथि विधायक प्रशांत फुकन,
पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन के अंतर्गत मंडल ” क ” के मंडलीय उपाध्यक्ष डॉ. महेश कुमार जैन , सहायक मंत्री राजकुमार अगरवाला, डिब्रूगढ़ शाखासचिव सुरेश अगरवाल, अमृत जलधारा दाता परिवार के सदस्य बाबुलाल पांड्या ( जैन ), शकुंतला देवी पांड्या ( जैन ) को मंचासिन करवाया गया | सभी मंचासीन अतिथियों सहित उपस्थित सम्मेलन के अन्य सदस्यों सहित दाता परिवार के अन्य सदस्यों क्रमशः ललित जैन एवम इशिका जैन का भी मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से फुलाम गमछे से स्वागत – सम्मान किया गया | अपने संबोधन में सम्मेलन की डिब्रूगढ़ शाखा के सदस्य शैलेश जैन ने कहा कि इस अमृत जलधारा के निर्माण में डॉ. महेश कुमार जैन की अहम भूमिका रही है |
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विधायक फुकन ने मारवाड़ी सम्मेलन के प्रयास से लगवाई गए शुद्ध पेयजल प्रकल्प की सराहना की और साथ ही उन्होंने पेयजल प्रकल्प के दानदाता परिवार के परिवार के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए सराहना की | उन्होंने कहा कि दाता परिवार ने नामरूप में रहकर भी डिब्रूगढ़ के बारे में सोचा , यहां के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की , यह वाकई में काबिले तारीफ है | सम्मेलन की ओर से विधायक फुकन एवम दानदाता परिवार के सदस्य बाबूलाल जैन का फुलाम गमछे और शॉल उढ़ाकर सम्मान किया गया |
इस कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के सलाहकार, कार्यकारिणी सदस्यों सहित आत्माराम राम बिरमीवाल, सुरेश बजाज, विश्वनाथ गाड़ोदिया, जेठमल बंग, मनोहर वर्मा, श्रीमती पुष्पा बुकलसरीया, डॉ. महेश कुमार जैन, राजकुमार अगरवाला, कैलाश धानुका, सुरेश अगरवाल, पुरूषोत्तम शर्मा, शैलेश जैन, महेंद्र केडिया, अधिवक्ता सज्जन केजरीवाल, अशोक सिंघानिया, राजकुमार गाड़ोदिया, अनिल कुमार जैन ( बगड़ा ) और संदीप अग्रवाल ( युवा पत्रकार ) ।
सम्मेलन की ओर से अमृत जल धारा प्रकल्प के दानदाता बाबूलाल जैन ( पांड्या ) एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया गया। जिन्होंने एक जन कल्याणकारी कार्य के लिए अपना सहयोग प्रदान किया। साथ ही नव निर्मित मन्दिर कमिटी को भी हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन किया गया, जिन्होंने उक्त कल्याणकारी कार्य के लिए सम्मेलन को यह अवसर प्रदान किया । डिब्रूगढ़ विधानसभा के विधायक प्रशांत फुकन का भी आभार प्रकट किया गया, जिन्होंने संस्था के निमंत्रण को स्वीकार कर अमृत जल धारा प्रकल्प का शुभ उद्घाटन किया |
साथ ही डिब्रूगढ़ शाखा की ओर से सम्मेलन के सभी सदस्यों का भी हृदय तल से धन्यवाद ज्ञापन किया गया, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर मारवाड़ी सम्मेलन, डिब्रूगढ़ शाखा की पहली ” अमृत जल धारा प्रकल्प” के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहकर इसे सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाई। शैलेश जैन का विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने इतने सुन्दर ढंग से कार्यक्रम को संचालित करते हुए इसे सफल रुप दिया । यह जानकारी मारवाड़ी सम्मेलन डिब्रूगढ़ शाखा के सचिव सुरेश अगरवाल एवम शाखा सदस्य संदीप अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दी गई है |