114 Views
डिब्रूगढ़, 22 दिसंबर, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ के पल्टन बाजार चाराली स्थित ” मां दुर्गा बालाजी बाबोसा मंदिर ” में चुरू नरेश बाबोसा भगवान का मिंगसर शुक्ल बाबोसा पंचमी उत्सव ( बाबोसा भगवान का राजतिलक महोत्सव) बाबोसा परिवार , डिब्रूगढ़ के तत्वावधान में श्रद्धा एवम भक्तिभाव के साथ मनाया गया | उक्त अवसर पर मंदिर में संध्या के वक्त ” एक शाम बालाजी संग बाबोसा के नाम ” भजन संध्या का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत बाबोसा भगवान सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ हुई, जिसमें बाबोसा परिवार, डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ सदस्य कैलाश अग्रवाल ( दत्ता बागान) ने यजमान स्वरूप अंश ग्रहण किया | उसके बाद बाबोसा परिवार के सदस्य तथा स्थानीय भजन गायक संदीप अग्रवाल तथा किशोर लोहिया ने प्रथम पूज्य भगवान गणपति का आह्वान कर भजनों के कार्यक्रम की शुरुआत की, इन दोनों गायकों के साथ स्थानीय अन्य भजन गायकों क्रमशः पवन गाडोदिया , मुकेश शर्मा एवम संगीतज्ञ नारायण चंद्र देब ने भी अपने भजनों से बाबा को रिझाया | कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी भक्तों के बीच बाबोसा की बधाई भी बांटी गयी | सभी ने मिलकर बाबा को गजरा अर्पण किया | आरती पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया |