फॉलो करें

डिब्रूगढ़ ब्रांच ऑफ ईआईआरसी ने विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया 76 वा सीए डे समारोह

15 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) 3 जुलाई , संदीप अग्रवाल
आईसीएआई के ईआईआरसी की डिब्रूगढ़ शाखा ने देश की प्रगति में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए गत 30 जून को ” सीए इंडिया रन फॉर विकसित भारत ” की मेजबानी की। जिसमें संस्था के सदस्यों ने भाग लिया | सीए रन के बाद, सीए और सीए छात्रों के बीच इंडोर खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें शतरंज और टेबल टेनिस में रोनित खेमका विजेता रहे, जबकि कैरम में सीए विवेक हरलालका विजेता रहे। कैरम में सीए अभिषेक शर्मा उपविजेता रहे, शतरंज में आदर्श गुप्ता उपविजेता रहे और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सीए हेमंत वर्मा उपविजेता रहे। 1 जुलाई को 76 वा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस शाखा में ध्वजारोहण, ईआईसीएएसए का गठन किया गया , जिसमें सीए  विजय शाह को अध्यक्ष , सीए देविका जितानी को उपाध्यक्ष और सीए प्रियल केसान को सचिव नियुक्त किया गया | साथ ही उक्त कार्यक्रम में मीडिया ( पत्रकारों ) का भी सम्मान किया गया , जिसमें  डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुमन शर्मा , युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल तथा अरिजित दासगुप्ता को संस्था की ओर से फुलाम गमछा और एक स्मृति चिन्ह प्रदान कर  सम्मानित किया गया | अपने संबोधन में पत्रकार संदीप अग्रवाल ने उपस्थित सभी को सीए दिवस की शुभकामनाएं दी | वहीं शाम को शहर के एक निजी होटल में संस्था के सदस्यों का आपसी मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें डिब्रूगढ़ ब्रांच की ओर से हर वर्ष की परंपरानुसार वरिष्ठ सीए को सम्मानित करते आये है | इस वर्ष यह सम्मान सीए एचएन यादव जी को प्रदान किया गया | आईसीएआई की ईआईआरसी की डिब्रूगढ़ शाखा के अध्यक्ष सीए प्रतीक पोद्दार ने सभी सदस्यों और छात्रों को सभी कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी और उन्हें वास्तव में सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। यह जानकारी सीए रौशन अग्रवाल द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल