252 Views
डिब्रूगढ़, 1 नवम्बर 2023 , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ की अग्रणी सामाजिक संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा संस्था के स्थायी प्रकल्प ” दीप मेला ” का आयोजन गत 31 अक्टुबर को शहर के होटल लिटिल पैलेस में किया गया | दिन के 10 बजे से शुरू हुए मेले की शुरुआत प्रथम पूज्य भगवान गणपति तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पित करके हुई | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक स्वेतांक मिश्रा की धर्मपत्नी अंकिता मिश्रा, एसपी सर की माताजी, सम्मानीय अतिथि क्रमशः मोरानहाट से कांता गाडोदिया ( पूर्व प्रांतीय अध्यक्षा) , तिनसुकिया से पिंकी पृथानी ( पूर्व प्रांतीय अध्यक्षा) के करकमलों से दीप प्रज्वलित किया गया | इसमें उनके साथ डिब्रूगढ़ शाखा की अध्यक्षा मंजू गाडोदिया एवम सचिव सबिता केसान, कोषाध्यक्ष संगीता बजाज, पीआरओ शशि धानुका सहित संस्था की अन्य सदस्याऐं उपस्थित थी | आयोजकों द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों का फुलाम गमछे और सप्रेम भेंट प्रदान कर स्वागत – सम्मान किया गया | आयोजकों द्वारा कार्यक्रम में आमंत्रित युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल का भी सम्मान किया गया |

इसके साथ ही मेले का शुभारंभ हुआ | अपने सम्बोधन में अध्यक्षा मंजू गाडोदिया ने सभी को आगामी दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी | देर शाम तक चले मेले में महिलाओं तथा युवतियों ने जमकर खरीददारी की | इस वर्ष मेले में लगभग 40 स्टाल लगाए गए | इसमें आगामी दीपावली के सजावट के सामानों के साथ अन्य घरेलू समान उपलब्ध थे | खासकर फेस्टिव व शादी के सीजन को लेकर साडी, सलवार सूट, दुपट्टे, रियल ज्वेलरी, इमीटेशन ज्वेलरी आदि के जरूरी सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध होने के कारण महिलाओं ने जमकर खरीददारी की | इस दीप मेले में सुरत, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, रायपुर, बनारस सहित असम के विभिन्न जिलों से आए कारोबारियों ने स्टाल लगाए | इस मेले में एकल अभियान वनबंधु परिषद की डिब्रूगढ़ महिला समिति द्वारा भी गांवों में रहने वाले एकल भाईयों – बहनों द्वारा हस्तनिर्मित , शुद्ध तथा गुणकारी खाद्य वस्तुओं एवम दिवाली पर काम आने वाली वस्तुओं का स्टाल लगाया गया | उनके द्वारा स्टाल हेतु आयोजकों के प्रति आभार भी वयक्त किया गया | मेले की संयोजिका संस्था की सदस्याएँ क्रमशः सविता बाग़डोदिया तथा ज्योति लोहिया के नेतृत्व में सभी सदस्याओं ने आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया | कार्यक्रम के अंत में संस्था की सचिव सबिता केसान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया |