फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में एकल अभियान पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के तीन दिवसीय संभाग स्तरीय नैपुण्य वर्ग का शुभारंभ

61 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ), 8 जून , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ के ज्योतिनगर अंचल स्थित भगवान दास गाड़ोदिया स्मृति भवन ( एकल डिब्रूगढ़ अंचल कार्यालय ) में आज दिनांक 8 जून से आगामी 10 जून तक एकल  अभियान पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के तीन दिवसीय संभाग स्तरीय नैपुण्य वर्ग का आयोजन किया जा रहा है , जिसके उद्घाटन सत्र का आयोजन आज किया गया | उद्घाटन सत्र में उपस्थित डिब्रूगढ़ अंचल के अध्यक्ष राधेश्याम ढंढ ने राधाकृष्ण तथा भारत माता की की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , इसमें उनका साथ दिया पूर्व पूर्वोत्तर संभाग के खेल कूद प्रभारी डॉ. महेश कुमार जैन , सह प्रभारी राजकुमार अग्रवाल तथा डिब्रूगढ़ अंचल के संवाद प्रभारी , युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल ने | सभी अतिथियों को मंचासीन करवाकर उनका स्वागत किया गया | ॐ महामंत्र के जाप के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ | सभी अतिथियों का परिचय रखा गया | प्रशिक्षार्थी बहन द्वारा व्यक्तिगत गीत प्रस्तुत किया गया | मौके पर जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर प्रभाग अभियान प्रमुख रमेश लिंबु ने बताया कि इस तीन दिवसीय संभाग स्तरीय नैपुण्य वर्ग में तिनसुकिया , डिब्रूगढ़, धेमाजी , लखीमपुर , शिवसागर , जोरहाट , माजुली, गोलाघाट , ईस्ट अरुणाचल -1, ईस्ट अरुणाचल – 2 तथा वेस्ट अरुणाचल आदि  11 अंचलों से कुल 22 प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख तथा खेल कूद प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं | आचार्यों तथा छात्रों के बीच जमीनी स्तर तक गुणवत्ता लाना , इस वर्ग का उद्देश्य है | पूर्व पूर्वोत्तर संभाग की प्रशिक्षण टोली इन सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षित करेगी | मौके पर डॉ. महेश कुमार जैन ने सभी प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन तीन दिनों में आप सभी को मन लगाकर अच्छी अच्छी बातें सीखनी है | साथ ही उन्होंने कहा ” सोच बदलो देश बदलेगा ” , जो जैसा सोचेगा  , उसके जीवन का उसी तरह विकास होगा | आप सभी को नए सिरे से आगे बढ़ना है , विचलित नही होना है | कार्यक्रम में उपस्थित राधेश्याम ढंढ , राजकुमार अग्रवाल तथा संदीप अग्रवाल ने भी अपने आशीर्वचन प्रदान किए , सभी ने प्रशिक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी | उक्त उद्घाटन सत्र कार्यक्रम में एकल पूर्वोत्तर प्रभाग अभियान प्रमुख रमेश लिंबू, पूर्वोत्तर प्रभाग प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख अजीत तांती , पूर्व पूर्वोत्तर संभाग अभियान प्रमुख अजय मिपुन, संभाग प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख सुरुजमनी भूमिज , विकास शिक्षा प्रशिक्षक निपेन सोरेन , जागरण शिक्षा प्रशिक्षक पुरंदर पेगू, खेल कूद प्रशिक्षक महेश्वर सुरीन, पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग कार्यालय प्रमुख प्रशांत रविदास सहित अन्य कार्यकर्ता भाई बहन उपस्थित थे | यह जानकारी एकल अभियान डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल