फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ऑफ असम ( सीडीएए ) की कार्यकारिणी बैठक तथा डिब्रूगढ़ मेडिसिन डीलर्स एसोसिएशन की साधारण सभा, 26 और 27 अगस्त को

124 Views
डिब्रूगढ़, 25 अगस्त, 2023, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ में डिब्रूगढ़ मेडिसिन डीलर्स एसोसीएशन ( डीएमडीए ) के तत्वाधान में असम के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, सीडीएए की कार्यकारिणी बैठक और डिब्रूगढ़ मेडिसिन डीलर्स एसोसिएशन, ( डीएमडीए ) की साधारण सभा सह शिक्षाप्रद कार्यक्रम का आयोजन 26 एवं 27 अगस्त को शहर के मारवाड़ी पट्टी स्थित होटल  लिटिल पैलेस तथा जिला पुस्तकालय में  किया जा रहा है | उक्त बैठकों में सम्मानीय अतिथि के रूप में केंद्रीय समिति यानी ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) के अध्यक्ष जे.एस. शिंदे , सीडीएए ( ऑल असम) के अध्यक्ष डॉ. एन. एल. अगरवाला, सचिव जीतू बर्मन सहित अन्य अतिथियों के रूप में एआईओसीडी के उत्तर पूर्व क्षेत्र और असम के सभी जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।  27 अगस्त 2023 को बैठक में असम सरकार के उद्योग और वाणिज्य, सार्वजनिक उद्यम और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री बिमल बोरा तथा उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्तालय, सरकार की एक टीम भी शामिल होगी जो असम में नए उद्योगों के लिए गुंजाइश और अवसरों का प्रदर्शन करेगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फार्मा व्यापार के विभिन्न परिदृश्यों और उनके समाधान के बारे में शिक्षा देना होगा। आयोजक, डीएमडीए की ओर से कमिटी के  बिस्व बोरा ( अध्यक्ष) , मोहम्मद अहत्समुद्दीन अहमद ( सचिव), प्रदीप मारोदिया ( कार्यकारी अध्यक्ष ) एवम सलाहकारों क्रमशः बिजय नावका एवम शिव कुमार गाडोदिया ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों से इन दो दिवसीय कार्यक्रमों में उपस्थित रहने का आग्रह किया है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल