101 Views
फल बाजार का रास्ता बना राह का रोड़ा , बच सकती थी कई दुकानें
डिब्रूगढ़ , 13 नवम्बर 21 , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ शहर के नया बाजार इलाके में दिनांक 11 नवम्बर की देर रात लगभग १: ३० बजे के आस पास भीषण अंग्निकांड की घटना घटित हुई। इस विध्वंसकारी अग्निकांड की चपेट में आई कई दूकानें खाक में तब्दील हो गयी | ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि एक पान की थोक दूकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते कई दूकानें जलकर स्वाहा हो गयी | अग्निशमक दल ने एक घंटे तक अथक प्रयास कर आग में काबू तो पा लिया मगर दूकान के सामानों को खाक में मिलने से बचाया नहीं जा सका। इस अग्निकांड में जान की हानि तो नहीं हुई है मगर लाखों की सम्पत्ति जलकर खाक़ हो गयी।
डिब्रूगढ़ के न्यु मार्केट मछली बाजार से सटी दुकानों में देर रात लगभग डेढ़ बजे आग लगने से 9 दुकानों को आग ने अपने आगोश में ले लिया। इन 9 दुकानों में 5 दुकान पूरी तरह भस्मीभूत हो गयी , बाकी पक्की दुकानों के सामान जल गये |
आग लगने का कारण पता नही चल पाया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग सार्ट सर्किट से लगी होगी।
गनिमत रही कि आग पक्की दुकानों के कारण आगे नहीं बढ़ पा सकी अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।
इस अग्निकांड की घटना में रुक्मणि क्लॉथ स्टोर , बालाजी क्लॉथ स्टोर एवं पवन स्टोर को भारी क्षति पहुंची है |
इस अग्निकांड में दमकल विभाग वालों की सबसे बड़ी मुश्किल की वजह न्यू मार्केट के फल बाजार का रास्ता रहा , ज्ञात हो कि फल बाजार के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करने के लिये आने जाने के रास्ते का बहुत बड़ा हिस्सा अवैध रूप अपने कब्जे में ले लेते हैं , जिससे उस रास्ते से पार होने वाली भारी वाहनों ( बड़ी गाड़ियों ) को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है , ठीक वैसा ही दमकल की गाड़ियों के साथ , दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच तो गई पर उस रास्ते से अग्निकांड स्थल नही पहुंच जो महज कुछ कदमों की दूरी पर था , गाड़ियों को दूसरे रास्ते से अग्निकांड स्थल पर पहुंचना पड़ा | अगर फल बाजार का रास्ता बिल्कुल खुला होता तो गाड़ियां आसानी से पहुंच जाती और बहुत नुकसान को बचाया जा सकता था |