फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में मां शाकंभरी का प्राकट्य दिवस का आयोजन 13 जनवरी को… धनबाद से आमंत्रित कलाकार आशीष अग्रवाल करेंगे मां शाकंभरी का संगीतमय मंगलपाठ

136 Views
डिब्रूगढ़ , 4 जनवरी 2024, संदीप अग्रवाल 
डिब्रूगढ़ की जानीमानी धार्मिक संस्था मां शाकंभरी परिवार द्वारा अपनी कुलदेवी मां शाकंभरी का प्राकट्य दिवस आगामी 13 जनवरी 2024 वार शनिवार को शहर के बाबूलाल पोद्दार पथ स्थित श्री अग्रसेन मिलन मंदिर के तीसरे तल्ले में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर सांय 4.01 बजे से मैया का भव्य दरबार सजाकर विधिवत पूजा अर्चना कर अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। इसके पश्चात धनबाद से आमंत्रित मंगलपाठ वाचक आशीष अग्रवाल द्वारा भजनों के साथ संगीतमय मंगलपाठ प्रस्तुत किया जाएगा। मंगलपाठ के दौरान मैया के जन्म की बधाई बांटी जाएगी एवं मैया को चुनड़ी एवं गजरा अर्पण किया जाएगा तथा खजाना भी लुटाया जायेगा। महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजक मां शाकंभरी परिवार द्वारा समस्त भक्तों से इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में उपस्थित होकर मैया का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है : –  9435030437, 9435331148
यह जानकारी मां शाकंभरी परिवार द्वारा दी गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल