67 Views
डिब्रूगढ़ , 20 जनवरी , संदीप अग्रवाल
धार्मिक तथा सामाजिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक समन्वय समिति की डिब्रूगढ़ जिला समिति एवम ग्राहम बाजार म्युनिसिपल कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर दो दिवसीय अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन आगामी 21 और 22 जनवरी को किया जा रहा है | तय कार्यक्रमानुसार पहले दिन अर्थात 21 जनवरी रविवार को सुबह 9 बजे से श्री राम दरबार की जीवंत झांकियों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी | यह कलश यात्रा शहर के प्राचीन श्री हनुमान गढ़ी मंदिर से निकलकर स्टेशन रोड , हनुमान सिंघानिया रोड से होते हुए कार्यक्रम स्थल म्युनिसिपल कॉलोनी दुर्गा पूजा तक पहुंचकर समाप्त होगी |
इसके बाद सुबह 10 बजे से 11 बजे तक श्री राम भगवान का पूजन, सुबह 11 बजे से अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा | वहीं दूसरे दिन 22 जनवरी , सोमवार को सुबह 11 बजे से हवन कार्यक्रम, दोपहर 12:15 बजे से आरती तत्पश्चात प्रसाद वितरण , सायं 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक भजन संध्या आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा | आयोजकों द्वारा सभी रामभक्तों से इस पावन अवसर पर पधारकर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद ग्रहण करने का विशेष आग्रह किया गया है |