फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में मिथिला सांस्कृतिक समन्वय समिति एवं ग्राहम बाजार म्युनिसिपल कॉलोनी दूर्गा-पूजा समिति के सौजन्य से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

58 Views
निकली भव्य कलश शोभायात्रा , जीवंत झांकियों ने सबका मन मोहा 
” जय श्री राम ” के नारों से डिब्रूगढ़ शहर हुआ गुंजायमान , गायिका प्रियाक्षी झा के भजनों पर झूमेंं भक्त
डिब्रूगढ़ , 27 जनवरी 2024, संदीप अग्रवाल
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर के शुभ उद्घाटन तथा प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर धार्मिक तथा सामाजिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक सम्न्वय समिति , डिब्रूगढ़  एवं ग्राहम बाजार म्यूनिसिपल कॉलोनी दूर्गा पूजा समिति द्वारा दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन गत 21 एवं 22 जनवरी को म्युनिसिपल पूजा स्थान पर किया गया । इन दो दिवसीय कार्यक्रमों में धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का समावेश था जिसने पूरे शहर को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत 21 जनवरी 2024 (रविवार) को सुबह 9:30 बजे भव्य कलश-यात्रा ,  श्री राम-लला की झाँकी एवं श्री राम-उ‌द्घोष के साथ हुई।  यह भव्य कलशयात्रा शहर के प्राचीन श्री हनुमान गढ़ी मंदिर से शुरु होकर स्टेशन रोड एवं एच. एस. रोड होते हुए ग्राहम बाजार म्यूनिसिपल कॉलोनी परिसर में आकर समाप्त हुई । यात्रा के दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रशांत फूकन एवं अतिथि के रूप में डिंबेश्वर हजारिका (जिला अध्यक्ष , विश्व हिंदू परिषद ) एवं प्रोफेसर सोहनलाल यादव,  एसोसिएट प्रोफेसर , डिब्रु कॉलेज एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। शोभायात्रा में श्री राम दरबार की जीवंत झांकियों ने भी चार चांद लगा दिए | पूरा वातावरण ” जय श्री राम ” के नारों से गुंजायमान हो उठा |
कलश यात्रा समाप्ति के पश्चात प्रभु श्री राम का पूजन एवं 24 घंटे का अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। जिसमें यजमान के रूप में अधिवक्ता महेश कुमार यादव एवं उनकी पत्नी श्रीमती संगीता यादव ने अंशग्रहण किया | दिनांक 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को रामायण पाठ का समापण एवं पूर्णाहुति का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय विधायक प्रशांत फूकन भी सम्मिलित हुए। सभी ने हवन-कुंड में आहुति दी एवं भगवान श्री राम से लोक- कल्याण के लिए प्रार्थना की । इसके पश्चात श्री राम-दीप का प्रज्जवलन किया गया एवं शाम 5 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें सुश्री प्रियाक्षी झा ( सुपुत्री अशोक झा ) ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती देकर जन-समूह को भक्तिभाव में समेट लिया।
इस कार्यक्रम में डिब्रुगढ़ के गणमान्य व्यक्ति, समाज-सेवी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने राम-मंदिर के उद्घाटन का हर्ष व्यक्त किया और इस आयोजन की सफलता के लिए मिथिला सांस्कृतिक समन्वय समिति की सराहना की |
दोनों धार्मिक संस्थाओं के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने राम-मंदिर के उ‌द्घाटन के शुभ अवसर को और भी खास बना दिया। धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।मिथिला सांस्कृतिक समन्वय समिति के सफल आयोजन से यह सिद्ध होता है कि धर्म और संस्कृति दोनों मिलकर समाज को एकता और समृद्धि की ओर ले जा सकते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मिथिला सांस्कृतिक समन्वय समिति की ओर से अध्यक्ष पंडित तृप्ति नारायण मिश्र एवम सचिव देवेंद्र झा ने सभी की सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया  |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल