75 Views
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी पहुंचे कार्यक्रम में , लोक गायिका प्रियाक्षी झा के होली गीतों पर झूमे लोग
डिब्रूगढ़ , 27 मार्च, 2024, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ की धार्मिक तथा सामाजिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक समन्वय समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन हाल ही में शहर के सेउजपुर अंचल स्थित तिरुपति मंडपम में किया गया | इस कार्यक्रम की शुरुआत आमंत्रित अतिथि केंद्रीय मंत्री तथा आगामी लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी सर्बानंद सोनोवाल द्वारा मैथिली भाषा के कवि कोकिल विद्यापति की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके हुई | वेदमंत्र एवं मंगलाचरण के साथ दीप प्रज्वलित किया गया , उसके बाद स्वस्ति वाचन , गोसाओनिक गीत ( जय जय भैरवी ) आदि हुआ | कार्यक्रम में सर्बानंद सोनोवाल के साथ अन्य अतिथि क्रमशः विधायक प्रशांत फुकन, लोहोवाल के पूर्व विधायक ऋतुपर्ण बरुआ , सोनोवाल ऑटोनोमस काउंसिल के प्रमुख टंकेश्वर सोनोवाल , डिब्रूगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के डिप्टी मेयर उज्ज्ल फूकन सहित समिति के अध्यक्ष पंडित तृप्ति नारायण मिश्र को मंचासीन करवाया गया | अध्यक्ष पंडित तृप्ति नारायण मिश्र ने अपना स्वागत संबोधन रखा | केंद्रीय मंत्री सोनोवाल सहित अन्य मंचासीन अतिथियों का आयोजकों की ओर से होली का तिलक लगाकर तथा फुलाम गमछा , मिथिला का पाग तथा मिथिला ( मधुबनी पेंटिंग )भेंट कर सम्मान किया गया |
अपने संबोधन में सोनोवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी | तथा सभी से आपसी प्रेम भाव से रहने की अपील की | अपने संबोधन में विधायक फुकन ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए होली के गीत भी गाए | कार्यक्रम के दौरान युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल का भी असमिया फुलांम गमछा पहना कर स्वागत सम्मान किया गया | अपने संबोधन में समिति के अध्यक्ष तृप्ति नारायण मिश्र ने उपस्थित सभी को होली की शुभकामनायें दी | कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार झा ने किया | सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया | कार्यक्रम में समाज की ही लोक गायिका सुश्री प्रियाक्षी झा ने अपनी सुमधुर आवाज से होली के गीत तथा भजन आदि प्रस्तुत करके उपस्थित सभी का मन मोह लिया | सभी ने मिलकर एक दूसरे के साथ रंग गुलाल के साथ होली खेली | सभी छोटो ने बड़ों के पांव छूकर आशीर्वाद लिए | अपने सम्बोधन में संस्था के सलाहकार तथा पूर्व सचिव पंडित बैधनाथ मिश्र ने कहा कि समिति का उद्देश्य दहेज प्रथा से मुक्ति तथा असम के संस्कृति के साथ मिथिला को जोड़ना एवं सामाजिक कल्याण है | सभी ने सामूहिक गोठ का भी लुफ्त उठाया | इस मौके पर संस्था के पूर्व संस्थापक अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार झा , पूर्व अध्यक्ष क्रमशः पंडित आमोद चौधरी एवम पंडित कौशल चौधरी संस्थापक सचिव अशोक झा , वर्तमान सचिव देवेंद्र झा , कोषाध्यक्ष शिवम झा सहित समाज के काफी लोग उपस्थित थे | समिति की ओर से समिति के सचिव देवेंद्र झा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता के लिये धन्यवाद दिया |