166 Views
सजेगा बाबा का मनमोहक दरबार , जयपुर से चांदनी लाहोटी और कोलकाता से आमंत्रित गायक गोविंद दमानी करेंगे भजनों की अमृत वर्षा , श्याम भक्तों में उत्साह
डिब्रूगढ़ , 16 फरवरी , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ की धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा ” श्याम आये मेरे अंगना ” नामक भजनों के कार्यक्रम का आयोजन आगामी 25 फरवरी , रविवार को शहर के बाबूलाल पोद्दार पथ ( झालुकपाडा) स्थित श्री अग्रसेन मिलन मंदिर के तीसरे तल्ले पर किया जा रहा है | उक्त कार्यक्रम में तिनसुकिया के श्री श्याम मंदिर द्वारा बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा | संध्या 5.31 बजे से शुरू होने वाले उक्त कार्यक्रम में जयपुर ( राजस्थान ) से आमंत्रित गायिका चांदनी लाहोटी तथा कोलकाता से आमंत्रित गायक गोविंद दमानी अपनी सुमधुर आवाज से भजनों की अमृत वर्षा कर बाबा को रिझायेंगे | साथ ही अखंड ज्योत , इत्र वर्षा, छप्पन भोग तथा श्याम रसोई आदि कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहेंगे | उक्त कार्यक्रम को लेकर डिब्रूगढ़ के श्याम भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है | मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ तथा इसके आस पास के अंचलों से भी काफी श्याम भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है | कार्यक्रम के यजमान महेश अग्रवाल तथा श्रीमती ममता अग्रवाल ( सिलापथार ) एवम आयोजकों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में श्याम भक्तों से सहपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बाबा श्री श्याम का आशीर्वाद ग्रहण करने का आग्रह किया गया है |
कार्यक्रम संबंधित अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित श्याम भक्तों से संपर्क भी किया जा सकता है :-
धीरज हरलालका ( 9854093789 ), सुभाष गाड़ोदिया ( 8638365318 ) , कैलाश अग्रवाल ( 9706001866 ) एवम राजू अग्रवाल ( घोड़ामारा ) , 9954285417 ) |





















