फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में श्री श्याम फाल्गुन मेला निशान यात्रा का आयोजन 20 मार्च को , भक्तों में उत्साह

101 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 14 मार्च , संदीप अग्रवाल
” कोई नाचेगा कोई गायेगा, कोई ध्वजा चढ़ायेगा..
” स्वर्ण सिंहासन बैठ साँवरा, सब पर कृपा बरसाएगा || “
खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु की अनुकंपा से डिब्रूगढ़ शहर में बाबा के रंगीले फाल्गुन महीने में ” फाल्गुन मेला निशान यात्रा ” का आयोजन आगामी फाल्गुन शुक्ल एकादशी, 20 मार्च , बुधवार को हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है | यह भव्य निशान शोभायात्रा प्रातः 9.15 बजे बाबा के निशान पूजन पश्चात शहर के जालान कटला , नया बाजार स्थित सांवरिया दरबार से निकलकर शहर के सभी प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण करती हुए शांतिपाडा रेल गेट के पास स्थित श्री श्याम धाम पहुंचेगी , जहां श्यामभक्त अपने आराध्य देव को निशान अर्पित करेंगे | ” मनमोहक झांकी ” , ” रंगो की होली ” तथा ” फागण रो धमाल ” आदि उक्त निशान यात्रा के मुख्य आकर्षण रहेंगे | निशान यात्रा के आयोजन को लेकर सभी श्यामभक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है | ज्ञात हो कि डिब्रूगढ़ शहर में गत लगभग 2 सालों से निरंतर हर महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी को बाबा की पैदल निशान यात्रा का आयोजन होते आ रहा है , जिसमें भी काफी संख्या में भक्तों की उपस्थिति देखी जाती है | ” फाल्गुन मेला निशान यात्रा ” से संबंधित अन्य जानकारी तथा निशान यात्रा में अपना नाम लिखवाने हेतु निम्नलिखित श्याम भक्तों से उनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क भी किया जा सकता है : –
गोलू खेमका ( 8876641091 ) , शीतल बुकरेडिया ( 7002023875 ) | आयोजकों द्वारा अधिक से अधिक श्यामभक्तों से उक्त निशान यात्रा से जुड़कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया गया है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल