97 Views
डिब्रूगढ , 20 जनवरी , संदीप अग्रवाल
अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर डिब्रूगढ़ की जानी मानी धार्मिक संस्था
श्री सुंदरकांड समिति एवम मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ शाखा के संयुक्त तत्वाधान में ” श्री राम उत्सव ” का आयोजन आगामी 22 जनवरी, सोमवार को शहर के बाबुलाल पोद्दार पथ ( झालुकपाडा) स्थित श्री अग्रसेन मिलन मंदिर के दूसरे तल्ले पर हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा | तय कार्यक्रमानुसार उक्त दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्री राम मंदिर के भव्य शुभारंभ के अवसर पर अयोध्या धाम से प्रसारित उद्घाटन समारोह का लाइव दर्शन बड़ी स्क्रीन ( एल ई डी स्क्रीन ) के माध्यम से तथा श्री राम मंदिर की प्रतिमूर्तियों की विधिवत पूजा अर्चना, संगीतमय सुंदरकांड पाठ हेतु 171 पंजीकृत भक्तों द्वारा राम मंदिर के स्वरूप का विधिवत पूजन साथ ही पेड़े की सवामणी का विशेष भोग तत्पश्चात 171 पंजीकृत भक्तों सहित उपस्थित अन्य श्रद्धालु भक्तों द्वारा संध्या 4.31 बजे से सामूहिक संगीतमय भजनामृत सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा | एल ई डी स्क्रीन का दरबार , आलौकिक श्रृंगार , अखंड ज्योत , राम लल्ला के सिंहासन बैठने की बधाई, खजाना, महाआरती , बालाजी की रसोई आदि इस ” श्री राम उत्सव ” के विशेष आकर्षण रहेंगे |
” श्री राम उत्सव ” की तैयारियां जोर – शोर से चल रही है | सुना जा रहा है की समिति द्वारा पहले सिर्फ 108 भक्तों के लिए पंजीकरण खोला गया था , लेकिन डिब्रूगढ़ की भक्ति को नमन है , डिब्रूगढ ” राम मय ” हो रखा है | समिति के सदस्यों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के प्रति भक्तों में बढ़ती रुचि और उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अभी तक कुल 171 भक्तों को पंजिकृत कर दिया गया है | बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर आयोजकों ने दिल्ली से और अधिक ” राम मंदिर” का स्वरूप मंगवाने की व्यवस्था की है | पंजीकृत सभी भक्तों को भेंट स्वरूप उनके द्वारा पूजित ” राम मंदिर ” का स्वरूप दिया जाएगा | साथ ही कुछ राम मंदिर उद्धघाटन की शुभकामनाओं सहित खजाना भी सप्रेम भेंट के रूप में दिया जाएगा जो सभी को भविष्य में भी उद्धघाटन दिवस की याद दिलाएगा |
ज्ञात हो कि डिब्रूगढ़ की धार्मिक संस्था श्री सुंदरकांड समिति गत 30 वर्षों से भी अधिक समय से डिब्रूगढ़ तथा इसके आस पास के विभिन्न स्थानों के भक्तों के निवास स्थानों पर प्रत्येक मंगलवार तथा विशेष अवसरों पर निरंतर संगीतमय सुंदरकांड पाठ के माध्यम से बाबा की पावन ज्योत प्रज्वल्लित करती आ रही है | धार्मिक संस्था और मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने जा रहे उक्त कार्यक्रम हेतु सभी भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है | आयोजकों द्वारा अधिक से अधिक भक्तों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बाबा का आर्शीवाद ग्रहण करने का विशेष आग्रह किया गया है | यह जानकारी श्री सुंदरकांड समिति के सदस्य संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |