55 Views
संवाददाता
डिब्रूगढ़। डिब्रूगढ़ में तैनात सीआरपीएफ की 171 वीं बटालियन का 20वां स्थापना दिवस आगामी 9 अगस्त को धूमधाम से पालन किया जायेगा। उक्त दिवस के मद्देनजर वृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के जवानों ने आम जनता को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को समक्ष रखते हुए डिब्रूगढ़ जिला उपायुक्त कार्यालय के समीप स्थित चिल्ड्रन पार्क की सफाई की। सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने पार्क की सफाई बेहद ही सुंदर रूप से किया। जिसकी प्रशंसा आम जनता ने भी की। मालूम हो कि सीआरपीएफ के 171 वें बटालियन का 20वां स्थापना दिवस 9 दिवसीय कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 1अगस्त को डिब्रूगढ़ के मानकटा खेल मैदान में वृक्षारोपण से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के डिब्रूगढ़ रेंज के डीआईजी राजीव रंजन के साथ ही 171 बटालियन के सीओ समीर कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान डीआईजी राजीव रंजन ने बताया था कि सीआरपीएफ ने अभीतक 81 हज़ार से अधिक पेड़ लगाये है। दूसरी तरफ सीआरपीएफ की 171 बटालियन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को सीआरपीएफ के जवानों ने आम जनता के बीच शांति व सौहार्द के परिवेश को बहाल रखने के उद्देश्य को समक्ष रखते हुए बाइक रैली का आयोजन किया था। इस बाइक रैली में सीआरपीएफ के डिब्रूगढ़ रेंज के डीआईजी राजीव रंजन व 171 बटालियन के सीओ समीर कुमार श्रीवास्तव ने भी शिरकत की। बाइक रैली के दौरान देश भक्ति गीतों से पूरा शहर सराबोर हो गया। आम जनता ने भी सीआरपीएफ के जवानों की टोली को देख सेल्यूट व भारत माता का जयकारा लगाया।