92 Views
डिब्रूगढ़, , 18 अगस्त, 2023, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ स्थित 171 वीं बटालियन, सीआरपीएफ द्वारा आज अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान-2023 के तहत अपने सी/समवाय, मानकट्टा,डिब्रूगढ़ में स्थित मानकट्टा ग्राउण्ड में भारत सरकार द्वारा चार करोड़वे पौधे लगाने के लक्ष्य के क्रम में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । राजीव रंजन , पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालन. रेंज डिब्रूगढ़ द्वारा नियत समयावधि दिनांक-18 अगस्त सुबह 10.30 बजे पर एक पौधा को रोपित किया गया । तदोपरांत राम नारायण चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी, संजय मरवण द्वितीय कमान अधिकारी, सुधीर कुमार दुबे, सहा.कमाण्डेन्ट, श्री एन. के. सैकिया, सहा.कमाण्डेन्ट ,171 बटालियन,सीआरपीएफ, द्वारा भी पौधे लगाये गये । इसके बाद वहां उपस्थित सीआरपीएफ के अन्य कार्मिकों ने भी पौधे लगाये । इस वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे लगाने के साथ-साथ उनको सुरक्षित रखने हेतु महोदय द्वारा निर्देशित किया गया जिसके क्रम में रोपित पौधों में ट्री-गार्ड लगाया गया साथ ही पानी, खाद तथा अन्य पोषक तत्व डाले गये । इस अवसर पर एक विशेष टीम का भी गठन किया गया जो कि इन पौधों को समुचित देख-भाल कर सकें । राजीव रंजन, पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालन रेंज डिब्रूगढ़ ने वहां उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमें अपने वातावरण को स्वच्छ एवं संतुलित रखने , विभिन्न भयानक बिमारियों से बचाव तथा ग्लोबल वार्मिंग जैसे विकट परिस्थितियों से निपटने हेतु एकमात्र साधन वृक्षारोपण ही है, जिसे करके हम अपने पर्यावरण को कुछ हद तक प्रदुषित होने से बचा सकते है तथा भविष्य में उत्पन्न होने वाले विकट परिस्थितियों से बच सकते है । इस वृक्षारोपण अभियान में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा सभी ने पौधे लगाकर वातावरण को संतुलित बनाने में एक महत्वपूर्ण कार्य किया ।