67 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 2 अगस्त, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ के पुलिस रिजर्व लाइन स्थित 171 बटालियन सी.आर.पी.एफ द्वारा अपनी बटालियन के स्थापना दिवस के 21 वीं वर्षगाठ जो कि आगामी 09 अगस्त 2024 को मनायी जानी है के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है | इसी क्रम में गत दिनांक 2 अगस्त को डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रक्तदान अभियान का आयोजन किया गया है । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 171 वीं वाहिनी ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटियों को जिम्मेदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए जनकल्याणकारी कार्य के रुप में रक्तदान अभियान का आयोजन करके आम नागरिकों के बीच “सेवा में सदैव तत्पर” जैसी महत्वपूर्ण युक्ति को चरितार्थ किया है । इस रक्तदान शिविर मे सर्वप्रथम श्री समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट-171 वीं वाहिनी ने रक्तदान करके सभी जवानों को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया । तदोपरांत असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कुल 20 से अधिक जवानों ने रक्तदान किया । श्री समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट-171 वीं वाहिनी ने रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए रक्तदान का हमारे जीवन में महत्वों के बारे में प्रकाश डाला । उन्होनें कहा कि “रक्तदान महादान है” तथा रक्तदान करने से हमारे शरीर में नये रक्त का निर्माण होता है साथ ही नई उर्जा का संचार भी होता है । रक्तदान करके हम प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से आकस्मिक समय में जरुरत मंद व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा करते है । इस प्रकार रक्तदान करने से हम अपने स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ एक जनकल्याणकारी कार्य में सहयोग का हिस्सा भी बनते हैं । अतः हमें स्वैच्छिक रुप से रक्तदान करना चाहिए । इस अवसर पर 171 वीं वाहिनी के श्री राम नारायण चौधरी (द्वितीय कमान अधिकारी), श्री संजय मरवण(द्वितीय कमान अधिकारी), श्री राजेश कुमार (उप कमाण्डेन्ट), श्री यश पॉल (उप कमाण्डेन्ट), श्री सुधीर कुमार दुबे(सहा0कमा0),अन्य अधिकारीगण एवं अधीनस्थ अधिकारीगण उपस्थित रहे ।