48 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 9 अगस्त , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ के पुलिस रिजर्व लाइन स्थित 171 बटालियन सी.आर.पी.एफ द्वारा अपनी बटालियन के स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगाठ के उपलक्ष में गत दिनांक-08 अगस्त 2024 को विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया । इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी में स्थित रंगघर के आस-पास के जगहों की साफ-सफाई की गयी । इस विशेष स्वच्छता अभियान के आयोजन का उद्देश्य हमारे वातावरण में फैल रहे विभिन्न प्रकार के प्रदूषण एवं इससे होने वाले विभिन्न प्रकार की बिमारियों के रोकथाम को ध्यान में रखकर किया गया था । इस अभियान की शुरुआत सर्वप्रथम श्री समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट-171 वीं बटालियन द्वारा झाडू लगाकर की गयी । तदोपरांत वहां उपस्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सभी अधिकारियों ने जवानों के साथ मिलकर पुरी तन्मयता एवं जोश के साथ साफ-सफाई किया, जिससे वहां के आस-पास के स्थान जो कि गंदे और कचरानुमा दिखायी दे रहे थे , वह पुरी तरह से स्वच्छ एवं साफ दिखायी देने लगे । इस विशेष स्वच्छता अभियान के आयोजन से स्थानीय जनमानस को भी अपने परिवेश को स्वच्छ रखने की जागृति उत्पन्न हुई है । इस अवसर पर श्री समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट, 171 वीं बटालियन द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए यह बताया गया कि हमें आज के व्यस्ततम समय में भी अपने आस-पास के जगहों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि जब हमारा परिवेश स्वच्छ रहेगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे और अपने समाज और देश के प्रगति में योगदान दे पायेंगे । इस प्रकार उन्होने हमारे जीवन में स्वच्छता की विशेषता पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर 171 वीं वाहिनी के श्री राम नारायण चौधरी (द्वितीय कमान अधिकारी), श्री संजय मरवण(द्वितीय कमान अधिकारी), श्री राजेश कुमार (उप कमाण्डेन्ट), श्री यश पॉल (उप कमाण्डेन्ट), श्री सुधीर कुमार दुबे(सहा0कमा0),अन्य अधिकारीगण एवं अधीनस्थ अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा सभी ने साफ-सफाई में हिस्सा लिया ।