146 Views
स्माइल डिब्रूगढ़ ( मानवता तथा समाज के लिए एक गैर सरकारी संगठन ) द्वारा शहर के हनुमान सिंघानिया रोड स्थित सूरजमल जालान बालिका शिक्षा सदन में एक संग्रह शिविर का आयोजन गत 5 नवम्बर को किया गया | उक्त शिविर में काफी लोगों ने मुक्त हस्त से दान करते हुए लगभग 5000 कपड़ों के साथ अप्रयुक्त या अच्छी स्थिति वाली अन्य जरूरतमंद वस्तुएं जूते, बर्तन, कटलरी, किताबें आदि संस्था को जरूरतमंद लोगों में वितरित करने हेतु प्रदान की | संस्था द्वारा डिब्रूगढ़ के कपड़ा व्यवसायी संतोष जैन ( मे. सरावगी क्लोथ स्टोर) का विशेष धन्यवाद दिया गया जिन्होंने लगभग 600 नये कपड़े जिनमें बच्चों की यूनिफॉर्म, टी – शर्ट, मौजे, यूनिफॉर्म हेतु थान के कपड़े आदि संस्था के इस शिविर में निस्वार्थ भाव से प्रदान किये | संस्था द्वारा शिविर में दान करने वाले सभी दानदाताओं को आभार स्वरूप एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया | मौके पर संस्था के महत् कार्यों को जानकर काफी लोगों ने संस्था से जुड़ने का भी मन बनाया | ज्ञात हो कि डिब्रूगढ़ के स्माइल एनजीओ द्वारा पहले भी कई बार इस तरह के संग्रह तथा वितरण कार्यक्रम का आयोजन शहर तथा गांवों के काफी स्थानों में किया जा चुका है, जिसका लाभ भी काफी जरूरतमंदों को मिला है | इसके अलावा एनजीओ द्वारा गत वर्षों में डिब्रूगढ़ में स्वछता अभियान, शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए दीवारों पर रंग रोगन आदि का कार्य तथा हाल ही में संस्था द्वारा जिले के मधुपुर अंचल के गोरुधरिया गांव के एक विद्यालय को गोद लेकर उसे नया रूप देते हुए उसमें सारी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी की गयी है | संस्था के संस्थापाक अध्यक्ष बजरंग तोदी के नेतृत्व में आयोजित उक्त शिविर में अन्य काफी सदस्यों ने उपस्थित रहकर अपना सहयोग प्रदान किया | अपने सम्बोधन में बजरंग तोदी ने इस महत् कार्य में सहयोग करने वाले सभी के प्रति संस्था की ओर से आभार व्यक्त करते हुए सभी से भविष्य में पुनः सहयोग की कामना की |