फॉलो करें

डिब्रूगढ की सूरजमल जालान बालिका शिक्षा सदन ने किया मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित

164 Views

डिब्रूगढ़ , 1 जून, 2023 , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ शहर की जानीमानी बालिकाओं की शिक्षण संस्था सूरजमल जालान बालिका शिक्षा सदन ने कल दिनांक 31 मई, 2023 को विद्यालय की उन 23 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जिन्होंने इस वर्ष सेबा बोर्ड के अंतर्गत आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर अपने माता पिता का नाम के साथ ही पूरे विद्यालय का नाम भी रोशन किया। इस वर्ष इस विद्यालय से मेट्रिक परीक्षा में 600 अंकों में 525 अंक (87.5%) लाभ कर डिस्टिंक्शन सहित प्रथम विभाग से उत्तीर्ण हुई शिम्पी कुमारी। शिम्पी ने अंग्रेजी, हिन्दी, साधारण विज्ञान, साधारण गणित तथा कंप्यूटर साइंस विषयों में लेटर मार्क्स प्राप्त किया है। शिम्पी को अरुण जालान मेमोरियल ट्रॉफी, एक प्रशस्ति पत्र, नगद 5100/- रुपए प्रदान किया विद्यालय प्रबंधन एवं उन्नयन समिति के अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार जैन एवं उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से।
अन्य विद्यार्थियों को मेमेंटो प्रदान किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवल किशोर बघेल एवं अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं के करकमलों द्वारा। अन्य मेधावी के नाम है :- माईमुन अंजुम, पिंकी कुमारी शाह, निशा कुमारी शाह, अनुश्री वर्मा, डोली कुमारी, सुप्रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, विद्या कुमारी, नीतू कुमारी दास, बबली कुमारी महतो, सान्या खान, सुमन वर्मा, रेशम दास, रिद्धि माली, निशा महतो, निशा कुमारी राय, अंकिता यादव, स्नेहा राजभर, अमीषा राय और नाजिया खातून। इस वर्ष इस विद्यालय से कुल 23 बालिकाओं ने प्रथम स्थान, 48 बालिकाओं ने द्वितीय स्थान तथा 12 बालिकाओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षाफल 86.4% रहा। विद्यार्थी अभिनंदन के कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह बघेल सहित अनेक लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने मेधावी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह जानकारी विद्यालय परिवार की ओर से डॉ महेश कुमार जैन ने दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल