60 Views
संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं गौ माता की आरती रहे कार्यक्रम के आकर्षण.
संदीप अग्रवाल , डिब्रूगढ़ , 14 नवम्बर 21
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के सिरिंग चापरि स्थित लगभग 120 साल पुरानी श्री गोपाल गौशाला ( गौ तीर्थ ) में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन गत 11 नवंबर 2021 वार वृहस्पतिवार को बड़े ही धूमधाम से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया गया |
तय कार्यक्रमानुसार उक्त दिन समाज के गणमान्य लोगों द्वारा गौ पूजन , झण्डोत्तोलन , दीप प्रज्वलन आदि किया गया , उसके बाद डिब्रूगढ़ की धर्म परायण महिला सरस्वती देवी भारूका के सौजन्य से गौशाला परिसर में स्थापित कामधेनु गाय एवं साथ में एक बछड़े की प्रतिमूर्ति का अनावरण भी किया गया , गौशाला परिसर में स्थित श्री कृष्ण जी ( गोपाल ) के मंदिर में पंडितों द्वारा गोपाल सहस्रनाम पाठ , डिब्रूगढ़ की जानी मानी धार्मिक संस्था श्री सुंदरकांड समिति द्वारा संगीतमय एवं भजनामृत सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया , इसके साथ ही डिब्रूगढ़ की नवगठित संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन डिब्रूगढ़ की महिला इकाई के सौजन्य से कुकिंग प्रतियोगिता ( दूध दही से निर्मित पदार्थ ) , रंगोली प्रतियोगिता ( गोपाष्टमी से सम्बन्धित ) का आयोजन भी किया गया | रंगोली प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही प्रियंका केड़िया एवं आंचल केड़िया , दूसरे स्थान पर रही नुपुर केजड़ीवाल एवं राधिका गुप्ता एवं तीसरे स्थान पर रही साक्षी जैन एवं मुस्कान , इसके साथ साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों क्रमशः दिशा अग्रवाल एवं विदिशा अग्रवाल को भी प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया |
वंही कुकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया पिंकी अग्रवाल , दूसरा मनिमा जैन एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया पिंकी पोद्दार ने , इसके साथ ही डिम्पी भरतिया , कविता जालान , रिया तोदी , संगीता जैन एवं शिल्पा खेमका को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया |
श्री गोपाल गौशाला के सदस्यों एवं उपस्थित समाज के लोगों द्वारा गौ माता की संगीतमय महाआरती , (108 दीपक द्वारा ) की गयी |
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया , श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष निर्मल बेड़िया ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी का स्वागत किया , कार्यक्रम का खूबसूरती से संचालन महोत्सव के संयोजक शैलेश जैन ने किया , बच्चों द्वारा कविता पाठ एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी |
मौके पर श्री गोपाल गौशाला के सचिव अशोक धानुका ने कहा कि अभी कल की सी बात लगती है जब हमारी कार्यकारिणी ने गौशाला का भार ग्रहण किया था , ऊर्जा से भरपूर युवा एवं अनुभवी कार्यकर्ताओं ने गौशाला की बागडोर आप सभी के आशिर्वाद से अपने हाथों में ली थी |नवम्बर 16 में कई स्वप्न लेकर हम यंहा आये थे और आज पांच वर्ष पूर्ण हो जाने के पश्चात एक सन्तुष्टिपूर्ण मुस्कान के साथ हम अपने कार्यकाल को जल्द ही समाप्त कर सकते है |
साथ ही उन्होंने भविष्य में भी सभी का सहयोग गौशाला को मिलता रहेगा , ऐसी कामना की |
कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा भी अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचे , उनका भी श्री गोपाल गौशाला द्वारा स्वागत सम्मान किया गया |
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान श्री गोपाल गौशाला में निःस्वार्थ सेवा हेतु
क्रमशः रमेश सिंघानिया , दीनदयाल शर्मा , सज्जन केजड़ीवाल , सीए मुकेश बुकरेडिया , सीए बिनीत बाजोरिया , अनिल केड़िया , चंचल राजखोवा एवं सीए महाबीर बगड़िया को प्रशस्ति पत्र , दुप्पट्टा , दुशाला एवं गाय स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया |
इसके साथ ही अति विशिष्ठ अनुदान ( प्रति माह 30 बैग चापड़ ) हेतु राजेन्द्र देवड़ा तथा गायों हेतु एम्बुलेंस के लिये समाजसेवी क्रमशः पुरुषोत्तम बेड़िया ( कोलकाता ) , ज्योति ललिता कनोई फाउंडेशन , श्याम सुंदर सहरिया , देवकीनंदन बेड़िया ( मोरान ) , अशोक धानुका , निर्मल बेड़िया , मनोज सुरेका ( गुवाहाटी ) , अशोक जालान , विश्वनाथ गाड़ोदिया , आत्माराम बिरमीवाल , बी एन अग्रवाल , कृष्णा हार्डवेयर , रामचन्द्र मानकचंद बंग , राजकुमार अग्रवाला सहित अन्य दाताओं को भी सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सह संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा सहित कार्यकारिणी के अनेक सदस्य उपस्थित थे |