88 Views
डिब्रूगढ़ , 6 नवम्बर 21 , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ में श्री दिगंबर जैन समाज, नया बाजार के जैन धर्मालम्बियों ने श्रद्धापूर्ण उत्साह के साथ दीपोत्सव का पालन किया। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन मंदिर , नया बाजार , डिब्रूगढ़ में भगवान महावीर को निर्वाण लाडू चढ़ाए गए। मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ अभिषेक ओर वृहद शांतिधारा के साथ अष्ट द्रव्यों से पूजन और निर्वाण कांड का पाठ हुआ। इसके साथ ही मोक्षकल्याणक अर्घ्य अर्पण समस्त वेदियों पर किया गया। सुबह से ही नया बाजार जैन मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए समाजजनों की कतार लगने लगी थी। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन समाज नया बाजार के अध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटोदी ( के सी) ने बताया कि विश्व को शांति और अहिंसा तथा जिओ और जीने दो का संदेश देने वाले जैन धर्म के प्रवर्तक 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के निर्वाणोत्सव पर जैन मंदिर नया बाजार में सुबह से ही उल्लास के साथ प्रक्षाल अभिषेक तथा पूजा पाठ किया गया। इसके पश्चात निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया । इस अवसर पर नया बाजार जैन मंदिर के सचिव कमल बैद ने कहा भगवान महावीर का जीवन सत्य, अहिंसा और मानवता का संदेश देता है। उनका जीवन एक खुली किताब की तरह है। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष दीपावली के दिन जैन धर्म में दीपमालिका सजाकर भगवान महावीर का निर्वाणोत्सव मनाया जाता है। कार्तिक अमावस्या के दिन भगवान महावीर स्वामी को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। इस दिन जैन चातुर्मास भी पूर्ण हो जाते हैं तथा जैन मुनि और आर्यिकाओं का विहार शुरू हो जाता है।श्री दिगम्बर जैन समाज , नया बाजार , डिब्रूगढ़ के समाजबंधुओं ने निर्वाण लाडू चढ़ाकर एक दूसरे को दीपावली की बधाइयाँ ओर शुभकामनाएं दी |