166 Views
डिब्रूगढ़ , 24 नवम्बर 21 , संदीप अग्रवाल
अच्छी सेहत के लिये अच्छे खान पान के साथ ताजा फलों का सेवन एवं उनके जूस का सेवन भी काफी जरूरी है , फलों में पर्याप्त मात्रा में पाये जाने वाले विटामिन्स शरीर को तंदुरुस्त रखने में काफी मदद करते हैं |
इसी को ध्यान में रखते हुए आज शहर के सृष्टि अस्प्ताल के पास , पल्टन बाजार में ताजा फलों , जूस एवं नमकीन ( बेकरी आइटम्स ) का एक नया आउटलेट ” फ्रेशॉप ” खुला , जिसका उदघाटन ज्योतिनगर निवासी धर्मपरायण महिला धापी देवी पोद्दार के करकमलों द्वारा किया गया |
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अजय पोद्दार ने संवाददाता को बताया कि आस पास के अस्पतालों में इलाज के लिये आये हुए रोगियों के लिये ताजा फलों एवं जूस आदि की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एवं जूस के शौकीन लोगों के लिये यह आउटलेट खोला गया है, जिससे सभी को उनके जरूरत का सामान आसानी से मिल सके , हमारे इस आउटलेट में फलों की उत्तम गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है , साथ ही लोग यंहा फलों के शेक के साथ लजीज नमकीन ( बेकरी आइटम्स ) का भी लुफ्त उठा पाएंगे |
फलों एवं जूस के इस आउटलेट में विभिन्न किस्म की सेव , संतरे , विदेशी फल जैसे ड्रेगन फ्रूट , क्रेनबेरी , रेड करंट आदि के साथ ड्राय फ्रूट्स भी उपलब्ध है |





















