188 Views
डिब्रूगढ़ , 20 नवंबर 21 , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ में १० दिवसीय सु-जोक चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री दिगंबर जैन समाज, नया बाजार के सौजन्य से किया जा रहा है । शहर के झालुकपाडा स्थित पद्मावती भवन में आज से शुरू हुए इस चिकित्सा शिविर का शुभ उदघाट्न जैन समाज के वयोवृद्ध अध्यक्ष आदरणीय श्री महावीर प्रसाद पाटोदी ( के. सी ) के करकमलों द्वारा किया गया।
१० दिवसीय इस चिकित्सा शिविर का संचालन चंडीगढ़ के जाने माने थेरेपी चिकित्सा विशेषज्ञ श्री शिव कुमार शर्माजी कर रहे हैं। इस शिविर में तमाम तरह के व्याधियों से जुझ रहे पीडितों का उपचार सु-जोक थेरेपी चिकित्सा पद्धति से किया जाएगा। शरीर के विभिन्न अंगों के दर्द, दमा, मधुमेह, आंख की रोशनी के अलावा अन्य रोगों से पीडित रोगियों का भी इस शिविर में उपचार किया जाएगा।
डिब्रूगढ़ शहर के बीचों बीच अवस्थित पद्मावती भवन में शिविर स्थापित होने से आस पास के लोगों काफी उत्साह का माहौल है। इस मानवीय काज के लिए श्री दिगंबर जैन समाज की प्रशंसा जनता मुक्त कंठ से कर रही है।