फॉलो करें

 डिब्रूगढ़ में लोहिया परिवार द्वारा निःशुल्क बेलपत्र ( विल्वपत्र ) का वितरण जारी

118 Views
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावन माह में अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से शिव की पूजा करता है और उन्हें बेलपत्र अर्पित करता है तो भगवान उसकी हर इच्छा पूरी करते हैं | इसी को ध्यान में रखते हुए डिब्रूगढ़ के कार्तिकपाड़ा उप पथ नम्बर 1 निवासी समाजसेवी राजेन लोहिया ( Rajen Lohia ) एवं उनके परिवार द्वारा डिब्रूगढ़ वासियों को शिव पूजन में महत्व रखने विल्व पत्र ( बेलपत्र ) की सुविधा का लाभ देने हेतु पिछले कुछ वर्षों से श्रावण माह में शुरू किया गया निःशुल्क बेलपत्र वितरण कार्य इस वर्ष भी श्रावण माह में जारी है.गत 14 जुलाई से रोजाना शहर के हनुमान सिंघानिया पथ ( एच एस रोड ) स्थित अम्बा काम्प्लेक्स के बाहर स्थित अम्बा गणेश मंदिर से डिब्रूगढ़ वासियों को निःशुल्क बेलपत्र मुहैया करवाये जा रहे हैं |रोजाना लगभग 500 लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं | साथ ही रोजाना डिब्रूगढ़ के आठ ( 8 ) मंदिरों में भी बेलपत्र पहुंचाये जा रहे हैं | कोई भी भक्त संध्या 5.30 से 6.30 के बीच उक्त मंदिर से बेलपत्र प्राप्त कर सकता है | यह बेलपत्र वितरण सेवा आगामी 12 अगस्त तक यूँही जारी रहेगी |इस बेलपत्र वितरण के  महत कार्य में कृष्ण कुमार मोदी ( कृष्णा मोदी ) नामक युवक अहम भूमिका निभा रहा है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल