222 Views
कछार जिला उपायुक्त किर्थी जल्ली अतिरिक्त जिला उपायुक्त सुमित सतवान जिला मिडिया प्रभारी सुमन चौधरी तथा कनिष्ठ अभियंता चंदन कुमार के साथ नवनिर्मित छोटोदुधपातिल महात्मा गांधी मोडल कोविद केंद्र का निरीक्षण किया.
सुमन चौधरी ने बताया कि 110 बिस्तर का बना कोविद केयर सेंटर में 15 आक्सीजन कंस्टृरेनर का प्रबंध किया गया है जो साधारण रोगियों को सामान्य आक्सीजन देने में काम आयेगा.110 बेड के होस्पिटल में जरूरत पङने पर 150 बिस्तर का इंतजाम किया जा सकेगा.