फॉलो करें

डूमदूमा में हेमंत विश्व शर्मा की चुनावी सभा आयोजित

463 Views

दुमदमा के नगर के खेल मैदान चुनावी सभा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रुपेश गवाला के लिए चुनाव प्रचार किया उन्होंने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट देने से बदरुद्दीन अजमल को वोट जाएगा अगर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने से नरेंद्र मोदी को जाएगा इसलिए विजय बनावे साथ ही वर्तमान कांग्रेस के विधायक दुर्गा भूमिज को वेंचर स्कूल का मास्टर बताया उन्होंने कहा अगर भाजपा सत्ता में आती है तो लड़कों को बुलेट दिया जाएगा साथ ही रेगुलर स्कूल अटेंडेंस होने पर सौ रुपया करके मिलेगा भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित निर्दलीय उम्मीदवार देवजीत मोरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की मानखुवापंचायत के सभापति कांग्रेेस के टूटू मणि मोरान भाजपा का दामन थामा। शर्मा ने अपने कटाक्ष वाणी से कांग्रेस पर हमला करते हुए हमारी विधायक और सांसद मिलके डूमदूमा की पूरी और विकास करेंगे इस चुनाव सभा में राज्य उपसभापति पुलक गोहाई। सहित भाजपा के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल