फॉलो करें

डॉ. कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन को पी.एम. श्री विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

140 Views

रामकृष्ण नगर, 29 अप्रैल: पी.एम. श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, श्रीभूमि, हरिनगर (असम) में आज भारत के प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक एवं पूर्व इसरो अध्यक्ष डॉ. कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण एकत्र हुए और देशहित में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेश कुमार के प्रेरणादायी संबोधन से हुई। उन्होंने डॉ. कस्तूरीरंगन के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और विशेष रूप से अंतरिक्ष अनुसंधान में किए गए अतुलनीय कार्यों को विस्तार से रेखांकित किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को डॉ. कस्तूरीरंगन के जीवन, संघर्ष, उपलब्धियों और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी गई। दो छात्राओं ने हिंदी और अंग्रेज़ी में उनकी जीवनी प्रस्तुत की, जिससे सभी उपस्थितजनों को उनकी दूरदृष्टि और वैज्ञानिक सोच से परिचित कराया गया।

छात्रों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेकर विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। साथ ही, विद्यालय के शिक्षकों, छात्र नेताओं और अन्य कर्मचारियों ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

डॉ. कस्तूरीरंगन को भारत सरकार द्वारा वर्ष 1992 में पद्म भूषण और वर्ष 2000 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उनके नेतृत्व में इसरो ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई।

इस भावुक अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री देवर्षि दास, श्री के. मनिन्द्र सिंह, श्री प्रभाकर डे, श्री नबजीत दत्ता, श्री के. हाइट, श्री संजीव कुमार, श्री अनुराग सिंह, श्री अमित कुमार, श्रीमती ए. शारवा देवी, श्रीमती रत्ना भौमिक, श्री विश्वजीत कुमार सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय परिवार ने डॉ. कस्तूरीरंगन के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और उन्हें सादर नमन किया।

— पी.एम. श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, श्रीभूमि परिवार की ओर से श्रद्धांजलि।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल