124 Views
प्रागज्योतिष महाविद्यालय के सभागार में डॉ जगदीन्द्र रॉयचौधुरी द्वारा रचित दूर क्षतिज की ओर ग्रन्थ का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह में पद्मश्री अजय दत्त, विशिष्ट साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ दयानन्द पाठक द्वारा ग्रन्थ का विमोचन किया गया। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे। असमीया ग्रन्थ दूर दिगन्तर बुकुलोई (दूर क्षितिज की ओर) का प्रकाशन शिशु साहित्य उतरन द्वारा किया गया। उपस्थित महानुभावों नें पुस्तक विमोचन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उपस्थित साहित्यकारों ने इस अवसर पर चिंता व्यक्त की वर्तमान मोबाइल के युग में पाठकों में कमी आई है, किन्तु पुस्तकें समाज को दिशा दर्शन प्रदान करती हैं।