नई दिल्ली. देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में वीरवार देर रात एम्स दिल्ली में निधन हो गया. डा. मनमोहन सिंह को तबीयत बिगड़ने पर वीरवार रात करीब आठ बजे एम्स दिल्ली में भर्ती करवाया था. जहां इलाज के दौरान रात 9 बजकर 51 मिनट पर मनमोहन सिंह ने अंतिम सांस ली.
शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सहित कई दिग्गजों ने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल (28 दिसंबर) को सुबह 10 बजे किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा,डॉ. मनमोहन सिंह की विनम्रता, सौम्यता और बौद्धिकता उनकी पहचान बनी. दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा लेने और सरकार के शीर्ष पदों पर रहने के बाद भी उनका व्यक्तित्व बेहद सरल था. वे सभी के लिए सहज उपलब्ध रहे. जब मैं सीएम था, तब उनके साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर खुले मन से चर्चा होती थी. मेरे दिल्ली आने पर उनसे बात और मुलाकात होती थी.