फॉलो करें

डॉ. राजीव कर को ‘बराक की आवाज़’ की ओर से विशेष सम्मान

288 Views

मंगलवार की रात 8:30 बजे, शिलचर के तारापुर स्थित “भाषा शहीद स्मरण समिति” के सुखेन्दु बिकाश सोम स्मृति मंच में आयोजित एक विशेष समारोह में डॉ. राजीव कर को ‘बराक की आवाज़’ सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

यह सम्मान 19 मई 1961 को हुए भाषा आंदोलन के शहीदों की मान्यता के लिए शिलचर तारापुर रेलवे स्टेशन का नाम “भाषा शहीद स्टेशन” रखने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में डॉ. कर के निरंतर संघर्ष, समर्पण और योगदान के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से दिया गया।

कार्यक्रम में डॉ. कर को उत्तरिय पहनाकर और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सौमित्र दत्त राय, सुरजीत सोम, शतदल आचार्य, झंकार पाल, शांतनु राय, जयदीप दत्त, रुद्र प्रसाद दास, मनोज कांती दास, अनुप देव, दिलु दास, कृष्ण कंशबनिक, अमिताभ डे, सुमन देव, नवेंदु साहा, पल्लविता शर्मा, प्रथमा दत्त राय, अर्पणा पाल, सजल लस्कर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।

यह आयोजन न केवल भाषा आंदोलन की स्मृतियों को जीवित रखने का प्रयास था, बल्कि उन सभी लोगों को प्रेरित करने का माध्यम भी था जो अपनी मातृभाषा और सांस्कृतिक पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल