62 Views
चंद्र शेखर ग्वाला बड़खोला,25 अगस्त :—– कछाड़ जिले के बड़खोला विधानसभा क्षेत्र का डोलू में सौराष्ट्र महासड़क पर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बुरी तरह घायल हुआ है। घायल बाइक सवार की पहचान सिलचर रंगपुर शांतिपाड़ा के सूरज रॉय के रूप में हुई। क्षेत्र के डोलु बजार के पास एम जेड 04 ए 7362 नं की एक भारत पेट्रोलियम की टैंकर खड़ी थी।एक बाईक सवार युवक आकर खड़ी की हुई टैंकर में टक्कर मारने से, गंभीर रूप से घायल हो गया, तुरंत स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर आनन-फानन में बड़खोला अस्पताल भेजा परंतु घायल की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। बाद में बड़खोला थाना के पुलिस, टैंकर चालक सहित टैंकर और बाईक उठाकर थाने ले गए।बाईक का नं ए एस 11 टी 5374 है।