73 Views
गुवाहाटी, 11 जून । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने ड्रग्स समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कोईनाधारा इलाके में एक अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान ड्रग्स तस्कर बिष्णु राय (30, कोकराझार) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 26 प्लास्टिक के छोटी-छोटी सीसी भर कर रखे गए 35 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने ड्रग्स के अलावा नगद 2110 रुपए और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।